प्रयागराज
माफिया अतीक के गुर्गे बली पंडित को हिरासत में लिया गया,
क्राइम ब्रांच की टीम ने बली पंडित को हिरासत में लिया,
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुआ था वीडियो,
विडियो में ढ़ाई लाख के इनामी शूटर साबिर भी दिखाई दिया था,
उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले का विडियो आया था सामने,
विडियो में माफिया अतीक का गुर्गा बली पंडित भी दिखाई दिया था,
विडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने बली पंडित को हिरासत में ले लिया है,
उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर होगी पूछताछ।