• Thu. Aug 7th, 2025 1:15:41 AM

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ खड़ा दिखा उमेश पाल का मुख्य साजिश कर्ता

ByRUPESH SHARMA

Feb 28, 2023
  • प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. वहीं, पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कमरे में यह साजिश रची गई थी. पुलिस ने इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के छात्र नेता शदाकत खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शदाकत के कमरे में ही इस सनसनीखेज वारदात की साजिश रची गई थी. फिलहाल, सदाकत पुलिस की गिरफ्त से भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, शदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वह खड़ा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *