शुक्रवार रात को अतीक अहमद की तबियत भी बिगड़ गई, जिसके बाद अतीक और अशरफ दोनों को रात 10 बजे ही प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लाया गया. अतीक का भाई अशरफ इस दौरान उसे संभालता हुआ दिखाई दिया. उसने अतीक को सांत्वना देते हुए कहा कि ‘अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले ली.’ कभी मसलंद पर सोने वाले अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार की रात बोरे पर बितानी पड़ी. केवल 3 घंटे ही दोनों को सोने दिया गया.