सबसे बड़ा धर्म मानवीय सेवा है
धर्म एवं राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रही, उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की निर्वाचित, क्षेत्र पंचायत सदस्य डोईवाला की कुमारी मानसी खत्री, आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को नव ज्योति जन कल्याण समिति के तत्वधान में शांति नगर रानीपोखरी में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को वार्ड सदस्य श्रीमती मनीषा थापा के सहयोग से चिन्हित कर दैनिक आवश्यकता में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री जैसे दाल ,चावल , चीनी,आटा ,तेल खाद्य सामग्री निशुल्क वितरण कराया गया, मानसी खत्री ने बताया कि शांति नगर में कई परिवार झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं एवं बेरोजगार अस्वस्थ हैं वर्तमान स्थिति में बढ़ती मंहगाई में आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
मानसी खत्री ने बताया कि वह निरंतर प्रयासरत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आर्थिक तंगी ना झेले, इसके लिए वे उन को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि महिलाएं आथिक रूप से सशक्त बन सके। समिति के सहयोगी श्री राम गोपाल अग्रवाल सत्यप्रकाश नौटियाल , प्रमोद जैन इस अवसर पर उपस्थित रहे।
श्रीमती सुशीला खत्री अध्यक्ष नव ज्योति जन कल्याण समिति