• Thu. Dec 19th, 2024

क्रिकेटर सुरेश रैना से क्यो जुड़ रहा मुठभेड़ में मारे गए राशिद का नाम

ByRUPESH SHARMA

Apr 1, 2023

यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा सहित 3 लोगों की हत्या में शामिल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश राशिद को ढाई साल बाद मुठभेड में मार गिराया. शनिवार 1 अप्रैल को पुलिस और एसओजी की सोरम-गोयला मार्ग पर मुठभेड़ हुई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को सीएचसी शाहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड में मारे गए बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शाहपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर शाहपुर थाना पुलिस और एसओजी ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान शाहपुर-गोयला मार्ग पर दो संदिग्धों को आता देखा तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया.

पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की. बताया कि बदमाश की पहचान राशिद उर्फ सिपैया पुत्र जमालुद़दीन निवासी पिपलसाना थाना भौजपुर जिला मुरादाबाद के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि वह बावरिया गैंग का सदस्य था और क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा सहित 3 लोगों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. जिले में भी बदमाश राशिद के खिलाफ जानलेवा हमले और डकैती के आरोप में मुकदमा दर्ज है. उन्होंने बताया कि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

2020 में की थी रैना के फूफा की हत्या

19 अगस्त 2020 की रात को पठानकोट जिले के थारयाल गांव में बावरिया गिरोह ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा ठेकेदार अशोक कुमार के घर में डकैती डाली थी. इस दौरान बदमाशों ने अशोक कुमार की हत्या कर दी थी. अशोक के बेटे कौशल ने घायल अवस्था में 31 अगस्त को दम तोड़ दिया था. एक और की मौत हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *