• Thu. Dec 19th, 2024

लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग का अगला शिकार शिव सेना के संजय राउत

ByRUPESH SHARMA

Apr 1, 2023

लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग ने अब संजय राउत को धमकाया! शिवसेना नेता बोले- स‍िद्धू मूसेवाला जैसा हश्र करने का आया मैसेज

प्रस‍िद्ध पंजाबी गायक स‍िद्धू मूसेवाला की हत्‍या को एक साल बीत गया है. इसके बाद से लॉरेंस ब‍िश्‍नोई ग‍िरोह (Lawrence Bishnoi gang) लगातार क‍िसी ने क‍िसी को हत्‍या की धमकी देता आ रहा है. कई बार सुपर स्‍टार सलमान खान (Salman Khan) की हत्‍या करने की धमकी दी गई हैं.

वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के कद्दावर नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी है. ग‍िरोह ने धमकी से भरा मैसेज संजय राउत (Sanjay Raut) को भेजा है. मैसज में स‍िद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की तरह द‍िल्‍ली में उनकी भी हत्‍या उसी तरह से करने की धमकी दी गई है.

राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने कहा क‍ि मुझे एक धमकी भरा मैसेज मिला और मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है. इस धमकी से मैं डरूंगा नहीं. मुझ पर पहले भी हमले की ऐसी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने क्या किया, राज्य के गृह मंत्री ने क्या किया?

उधर, पुल‍िस का कहना है क‍ि गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा मैसेज म‍िला है. इसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)की तरह द‍िल्‍ली में उनकी हत्या करने का जिक्र क‍िया गया है. संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *