दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 6 लोगों की दम घुटने से मौत।
सभी एक ही परिवार के सदस्य है।
रात में परिवार ने घर में मॉर्टिन कॉइल जलाया था उसके बाद मॉर्टिन कॉइल गद्दे पर गिर गई जिसके बाद गद्दे में आग लग गई और कमरे में धुआं भर गया जिसके चले दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई।
2 लोगों को बर्न इंजरी हुई है।