• Thu. Dec 19th, 2024

हावड़ा: रामनवमी जुलूस के दौरान हंगामा, IBN7 नेटवर्क ने दोपहर में ही दंगे की आशंका जताई थी

ByRUPESH SHARMA

Mar 30, 2023

 

 

 

हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भारी हंगामा

हावड़ा में राम नवमी जुलूस के दौरान भारी हंगामे की खबर सामने आई है। यहां अराजक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस (शोभायात्रा) के दौरान इस साल भी बवाल व हिंसा की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल की ओर से गुरुवार शाम में जब रामनवमी का जुलूस मुस्लिम बहुल बस्ती से गुजर रहा था, उसी वक्त छतों से उसपर पथराव किया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

लोगों के बीच जमकर भिड़ंत

पथराव के बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर भिड़ंत हुई, जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। इसके साथ ही कई दुकानों में तोडफोड़ की भी खबर है। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

ममता बनर्जी ने गहरी नाराजगी जताई

इधर, हिंसा की इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसने भी इसे अंजाम दिया है, इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगा करने वाले देश के दुश्मन हैं। ममता ने कहा कि उनकी चेतावनी के बावजूद जानबूझकर एक विशेष समुदाय (मुस्लिमों) को निशाना बनाने के लिए जुलूस का रूट बदलकर अनधिकृत रूट की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम इस मामले में कोई एक्सक्यूज नहीं सुनेंगे।

जानबूझकर हिंसा फैलाने की कोशिश

मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया कि पुलिस को सख्त निर्देश के बावजूद आखिर जुलूस को अनधिकृत रूट में जाने की इजाजत कैसे दी गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वह कठोर कार्रवाई करेंगी। ममता ने भाजपा का नाम लिए बिना यह भी कहा कि हावड़ा समेत कुछ इलाके पहले से उसके निशाने पर है। इसीलिए राज्य को अस्थिर करने के लिए हर साल वहां जानबूझकर हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *