• Sat. Dec 21st, 2024

प्रतियोगिता प्रतिभागी की प्रतिभा को निखारती है।

ByRUPESH SHARMA

May 8, 2024

 

ऊँ आरोग्यम योग मंदिर द्वारा हरिद्वार में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नेशनल योग चैम्पियनशिप का आयोजन गौतम फार्म, कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योगी रजनीश, विशाल गर्ग, अर्चना शर्मा, दीप्ति सिंह, अजीत सिंह, निधि राठी, राहुल कुमार, सोनिका प्रजापति, पाशवानी, रेखा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डी.पी.एस. दौलतपुर, बी.एम.एल.मुंज्याल हरिद्वार ग्रीन्स, बी.एम.एल.मुंज्याल गंगा ग्रीन्स, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल, मां आनंदमयी स्कूल रायवाला, महाराणा प्रताप ढ़ढेरा रूड़की, योगधाम फिटनेस, हरिद्वार योग सैन्टर, डांस वाइब्स, ओजाईमा सहारनपुर, हिमालईया यनिवर्सिटी देहरादून आदि अनेक योग संस्थाओ के बच्चों ने योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से प्रतिभा का विकास होने के साथ ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। हर जीत की शुरुआत प्रतिभाग से ही होती है और प्रतियोगिताएं शून्य से संपूर्णता तक पहुंचने में सदैव सहायक सिद्ध होती हैं। अतः जीवन में आगे बढ़ाने के लिए तथा स्वयं को बेहतर से और बेहतर बनाने के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना अत्यंत आवश्यक है। योगी रजनीश ने आगे बताया कि प्रतिभागियो में स्लेबस के अनुसार योगासन करे जिनका रेफरियों द्वारा आंकलन किया गया, जिसके अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदको के साथ ही बैग, वाटर बोटल एवं मैसन जार पुरस्कार स्वरूप दिये गये।

6 वर्ष से कम बालक वर्ग में शाश्वत मलिक, धैर्य अग्रवाल, अधिराज ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किये एवं 6 वर्ष से कम बालिका वर्ग में सान्वी रावत, रश्मि जैन, नेहल ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किये। 6 से 8 बालक वर्ग में मोहम्मद साद, सोहम कार्तिकेयन, हर्षवर्धन ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किये एवं 6 से 8 बालिका वर्ग में आराध्या, अवनी शर्मा, मृणालिनी मिश्रा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 8 से 12 बालक वर्ग में पार्थ गर्ग, हर्षित चैधरी, लक्ष्य रेहवाल ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 8 से 12 बालिका वर्ग में यशस्वी शर्मा, खुशाली चैहान, आयरा कंडारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 12 से 16 पुरुष वर्ग में अभिनव, प्रशांत, ओम ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 12 से 16 बालिका वर्ग में प्रशस्ति बिष्ट, दिव्यांशी नेगी, आयुर्दा सहगल ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 16 से 20 बालक वर्ग में रियासत अली, किशोरीलाल, पुरंजय अवस्थी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 16 से 20 बालिका वर्ग में शिवांगी कौशल, अन्वेशा, मुद्रिका ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 20 से 25 पुरुष वर्ग में भरत कुमार बरगेन रित्विक, गौरव ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 20 से 25 महिला वर्ग मे एकता रावत, अंजलि नेगी, मानसी वर्मा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 25 से 35 पुरुष वर्ग में संजीव, प्रवेश ममगई ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 25 से 35 महिला वर्ग में सपना, आयशा, बिंदु ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 35 से अधिक पुरुष वर्ग में भानु बरगाली, अनवर अली, अश्वनी गर्ग ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं महिला वर्ग में दिशि जैन, शिवानी बिष्ट, नीलम ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।

आर्टिस्टिक योग प्रतियोगिता में समूह में मां सरस्वती स्कूल के बच्चों ने एवं एकल में सार्थक यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सूर्य नमस्कार की प्रतियोगिता में आयुर्दा सहगल, सोहम कार्तिकेयन, सिया प्रियदर्शनी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।

कार्यक्रम मे डा.माध्वी गोस्वामी, अर्चना शर्मा, दीप्ति सिंह, देवांश शर्मा, ओश्विन शर्मा, सिद्धम, प्रियंका गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *