• Thu. Dec 19th, 2024

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ कुर्की वारंट जारी

ByRUPESH SHARMA

Feb 8, 2024

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया है। इस मामले की सुनवाई 28 फरवरी को होगी। इस मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी आरोपी हैं। कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में केस दर्ज कराया था। प्रमोद शर्मा ने बताया था कि उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित कराया था। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए समय मांगा था। आरोप है कि रकम लेने के बाद सोनाक्षी सिन्हा कार्यक्रम में नहीं आई थीं। यह कार्यक्रम दिल्ली में 30 सितंबर 2018 होना था। जिसके लिए प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा के प्रबंधक मल्लिका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर सकारिया, अभिषेक सिन्हा को तय रकम भी दी थी लेकिन अंत समय में सोनाक्षी सिन्हा और उनके प्रबंधक ने आयोजन में आने के लिए मना कर दिया था जबकि इन्होंने अपनी पूरी फीस प्रमोद शर्मा से ले ली थी।

इस मुकदमे की सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सचिन दीक्षित की अदालत में की जा रही है। बुधवार को पत्रावली अदालत में पेश हुई। जिसमें प्रमोद शर्मा के वकील पीके गोस्वामी ने बताया कि सोनाक्षी सिन्हा हाईकोर्ट इलाहाबाद से स्टे ले आई थीं लेकिन अन्य आरोपी न तो अदालत में हाजिर हुए न अपनी जमानत के लिए किसी प्रकार की पैरवी की।

अदालत ने आरोपी मल्लिका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर सकारिया की संपत्ति की कुर्की वारंट जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एसएसपी मुरादाबाद को आदेशित किया है कि वह कुर्की वारंट को तामील कराएं। मुकदमे के चौथे आरोपी अभिषेक सिन्हा के खिलाफ अभी गैर जमानती वारंट जारी है। मुकदमे की सुनवाई के लिए 28 फरवरी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *