• Sun. Sep 8th, 2024

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले टूटा सालों का रिकॉर्ड, गीता प्रेस के पास खत्म हुआ राम चरित मानस का स्टॉक

ByRUPESH SHARMA

Jan 13, 2024

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश और विदेश में उत्सव का माहौल है. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-जोर से तैयारी भी चल रही हैं. हर कोई इस क्षण का साक्षी बनना चाहता है. यही वजह है कि श्री रामचरितमानस श्री हनुमान चालीसा और श्रीमद् भागवत गीता की मांग इतनी बढ़ गई है कि गीता प्रेस इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है. श्री रामचरितमानस का स्टॉक खत्म हो गया है. यही वजह है की पुस्तकों की छपाई के बाद उन्हें सीधे शाखों पर भेज दिया जा रहा है.

गोरखपुर के गीता प्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने बताया कि मांग के सापेक्ष अक्टूबर से दिसंबर तक केवल 31 हजार श्री रामचरितमानस (हिंदी गुटका आकार) की आपूर्ति कर पाया है. जबकि मांग लगभग डेढ़ लाख प्रतियों की रही है. उन्होंने बताया कि इन तीन महीना में श्री रामचरितमानस की कई भाषाओं व आकार प्रकार में 3.27 लाख प्रतियों की छपाई हुई, सभी बिक चुकी हैं. हनुमान चालीसा की 13.50 लाख प्रतियाँ प्रकाशित की गई. मात्र 30 हजार स्टॉक में हैं. दो लाख प्रतियाँ और तैयार की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *