• Sun. Dec 22nd, 2024

उमेश पाल शूट आउट के शूटर्स कैसे है एक दूसरे के संपर्क में जानने के लिए जरूर पढ़े

ByRUPESH SHARMA

Mar 26, 2023

 

 

उमेश पाल शूटआउट से जुड़ी बड़ी खबर,

 

शूटआउट में शामिल फरार शूटर्स वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) का कर रहे हैं इस्तेमाल,

 

वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल

से एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं शूटर्स,

 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में भी शूटर्स ने किया था VOIP कॉल का इस्तेमाल,

 

मूसेवाला की हत्या में लारेंस विश्नोई का था हाथ,

 

मूसेवाला ने गोल्डी बरार से VOIP कॉल से संपर्क कर पूरी घटना को दिलाया था अंजाम,

 

सूचना मिलने के बाद जांच एजेंसियां हुईं सतर्क,

 

VOIP से खाड़ी देशों में बात कराने के लिए अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर कसा जा रहा है शिकंजा,

 

वॉट्सएप कॉल से मोबाइल के ईएमआई नंबर से ट्रेस होने जाने का होता है खतरा,

 

जिसके चलते अपराधी वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की तकनीक का इस्तेमाल कर रहें हैं,

 

वर्चुअल नंबर और इंटरनेट कॉलिंग होने के चलते इनको ट्रेस कर पाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए नहीं है आसान,

 

सुरक्षा एजेंसियों को उमेश पाल शूट आउट में शामिल शूटरों के बांग्लादेश भागने की भी मिली है सूचना,

 

हत्याकांड में शामिल फरार पांचों शूटर्स पर है 5 लाख का इनाम,

 

असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान, साबिर, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से एक-दूसरे से कर रहे हैं,

 

शूटआउट से पहले प्लान के तहत 16 आईफोन और नए सिम भी खरीदे गए थे,

 

शूटर्स लगातार सिम बदलकर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से एक-दूसरे से कर रहे हैं बातचीत,

 

उमेश पाल शूट आउट में शामिल

शूटर्स लगतार अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पुलिस और एसटीएफ की आंखों में झोंक रहे हैं धूल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *