• Wed. Dec 18th, 2024

मां का घर ही कब्जाने में लगी सगी बेटियां।

ByRUPESH SHARMA

Oct 28, 2023

 

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी ने एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दो पक्षों में  मकान को लेकर आए दिन विवाद होता ही रहता है । मामला यह है की सुमित्रा देवी ने अपनी ईच्छा से अपना यह मकान ब्रिजपाल और कुलदीप नाम के दो लोगो 26 लाख रुपए की कीमत में बेचा था। सुमित्रा देवी ने तभी अपने इस मकान के दस्तावेज भी मकान खरीदने वालों के नाम कर दिए हैं । रजिस्ट्री होने के बाद विजपाल सिंह व कुलदीप ने मकान में रहना शुरू कर दिया था। लेकिन अब मकान को लेकर सुमित्रा देवी की तीन बेटियां प्रिया ,किरण, लक्ष्मी मकान खरीदने वाले से आए दिन झगड़ा करती रहती है। पीड़ित खरीदार इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगा रहा है कोर्ट ने पूरे मामले को समझने के बाद यह आदेश जारी किया है की जब तक कोर्ट अपना फैसला नही सुनाएगा तब तक मकान में ब्रिजपाल और कुलदीप काबिज रहेगा। वही मकान विक्रेता सुमित्रा देवी का कहना है कि मैंने अपनी तीनों बेटियों की शादी कर दी है लेकिन मेरी बेटियां अपनी ससुराल से आकर अपने पतियों के साथ रोजाना झगड़ा करती है और मुझे भी जान से मारने की धमकी देती हैं मकान खरीदने वाले विजयपाल सिंह व कुलदीप ने मकान का पूरा पैसा मुझे दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह मकान मैंने अपनी इच्छा से बेचा है बेटियों की शादी के बाद मेरे ऊपर कर्ज हो गया था इसलिए मुझे यह मकान बेचना पड़ा।

सिडकुल थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि एक मकान को लेकर दो पक्षों में झगड़ा चल रहा है और ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है उन्होंने कहा कि मकान बेचने वाली सुमित्रा देवी को मकान खरीदने वालों से किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं है लेकिन सुमित्रा देवी की लड़की जबरदस्ती इस मकान पर कब्जा करना चाहती है उसको लेकर इन दोनो पक्षों में झगड़ा होता रहता है रात को झगड़ा ना हो इसलिए मौके पर थाने से दो लोगों को तैनात किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी के द्वारा मकान को लेकर झगड़ा किया जाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *