मथुरा_ बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा अष्टमी मेले के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन की व्यवस्था फेल..वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पिछले साल कृष्ण जन्माष्टमी पर हादसे से नहीं लिया सबक… भीड़ के दबाव के चलते मौत की खबर, प्रशासन बीमारी के चलते बता रहा है श्रद्धालुओं की मौत.. देर रात भी 3 श्रद्धालु भीड़ के दबाव पर चलते हुए थे बेहोश.. मंदिर आने जाने वाले रास्तों की जानकारी को लेकर श्रद्धालु होते रहे परेशान… कई जगह प्रशासन ने रस्सियां डालकर रोका था भीड़ का दबाव …