मस्कट से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन (Vistara Flight) में बेहद ही परेशान और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ गंदी हरकत की. इस हरकत पर गुरुवार को मुंबई पुलिस ने फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत पर बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद दुलाल (30) ने सुबह करीब 4.25 बजे विस्तारा फ्लाइट के मुंबई (Mumbai) में उतरने से ठीक आधा घंटे पहले यह हरकत की थी. आरोपी दुलाल मूल रूप से ढाका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने जा रहा था, उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे सहार पुलिस को सौंप दिया गया.पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस पर आरोप है कि वो मस्कट से मुंबई की उड़ान के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट के साथ गंदी हरकतें कर रहा था. पुलिस ने इस आरोप में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. घटना उस वक्त की है जब आरोपी मोहम्मद दुलाल को ढाका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट में चढ़ना था. इससे पहले उसने इस तरह की हरकत विस्तारा फ्लाइट में की. बताते चलें कि 2023 में मुंबई में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार का यह 12वां मामला है. 2017 से 2023 के बीच कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं