महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 56 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत बाद पति की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना कलवा के कुंभार अली स्थित यशवंत निवास बिल्डिंग में 1 सितंबर की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पीड़ितों की पहचान दिलीप साल्वी और उसकी 51 वर्षीय पत्नी प्रमिला के रूप में हुई है।
दंपत्ति के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात साल्वी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। लड़ाई इतनी बढ़ गई की साल्वी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर दो गोलियां चला दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद, साल्वी भी जमीन पर गिर गया और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।