• Wed. Dec 18th, 2024

पत्नी की गोली मारकर हत्या, बाद में दिल का दौरा पड़ने से हुई पति की मौत

ByRUPESH SHARMA

Sep 2, 2023

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 56 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत बाद पति की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना कलवा के कुंभार अली स्थित यशवंत निवास बिल्डिंग में 1 सितंबर की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पीड़ितों की पहचान दिलीप साल्वी और उसकी 51 वर्षीय पत्नी प्रमिला के रूप में हुई है।

दंपत्ति के बीच हुआ था झगड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात साल्वी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। लड़ाई इतनी बढ़ गई की साल्वी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर दो गोलियां चला दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद, साल्वी भी जमीन पर गिर गया और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *