• Sat. Dec 21st, 2024

उत्तराखंड पुलिस ने स्मैक का जखीरा पकड़ा। अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी।

ByRUPESH SHARMA

Aug 11, 2023

*उत्तराखंड राज्य में स्मैक बरामदगी के यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।*

 

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी सितारगंज ,थानाध्यक्ष पुलभट्टा की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंह नगर के पर्यवेक्षण में एसटीएफ प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक सुमित पाण्डेय एवं एएनटीएफ कुमाउं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को बहेडी बार्डर नदेली रोड चौकी बरा क्षेत्र में दिनांक 10-08-2023 की देर रात्रि में अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र मिट्टू अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकरपुर जिला चंपावत हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 537 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।

पूछताछ में पकडे गए अभियुक्त मुस्ताक अली द्वारा अपने साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से उक्त स्मैक 1200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीद कर लाकर पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ आदि स्थानो पर 3-4 हजार रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचने की बात बताई और यह भी बताया कि उसका एक पार्टनर साबिर लालपुर किच्छा में रहता है जो वहाँ से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई करता है। अभियुक्त मुस्ताक अली एवं अकबर अंसारी के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर एफआईआर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। *उत्तराखंड राज्य में स्मैक बरामदगी के यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *