हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) का कहर देखने को मिला है. प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद अब नुकसान की खबरें देखने को मिल रही है. मनाली में कई पर्यटक कारें बह गईं जो ब्यास नदी के किनारे खड़ी थी।
चंडीगड़ मनाली हाईवे मंडी से लेकर मनाली तक जगह जगह लैंड स्लाइड के चलते बंद हो गया है. वहीं, सोलन में कालका-शिमला ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही थम गई है. 24 घंटे की बारिश में हिमाचल में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 नेशनल हाईवे बंद हैं. जगह-जगह लैंड स्लाइड से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है.
हिमाचल प्रदेश: ब्यास नदी में उफान के कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी का वाटर लेवल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कुल्लू और मंडी शहर में भी ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी (Parvati River Kasol) में बह गई. इसी तरह कुल्लू में भी एक कार ब्यास नहीं में बही है.