उत्तराखंड कांवड़ यात्रा को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। बता दें, इस साल की कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं, जल लेने के लिए कांवड़ियां यूपी, दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड जाते हैं। यात्रा को और सुगम बनाने के लिए सरकार हर साल कोई न कोई नए नियम जरूर लेकर आती है।
कुछ ऐसा ही नियम इस साल भी आया है, बता दें, यात्रा शुरू होते ही अब आपको उत्तराखंड सीमा से पहले अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा, तभी कांवड़ियों को आगे बढ़ने दिया जाएगा। अगर आप गंगा जल लाने की तैयारी में है,
आईडी दिखाकर ही बढ़ेंगे आगे
कांवड़ यात्रा हरिद्वार में 4 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कांवड़ियां जल लेकर घर लौट सकते हैं, ऐसे में उत्तराखंड के आसपास के सात राज्य भी तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन अगर आप इस वर्ष जल लाने की तैयारी में हैं, तो अपने साथ आईडी जरूर रखें। अगर आपके पास आईडी नहीं हुई, तो आपको उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा।