उत्तराखंड का की चार धाम यात्रा का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है। ऐसी ही एक हरकत आज गंगोत्री धाम में भी की गई है जहां एक मुस्लिम समुदाय का शख्स गंगा जी में पंच स्नान के दौरान गंगा जी में लगातार थूकने की हरकत कर रहा था जिसे पास में स्नान कर रहे साधु संतो ने देखा जिसका उन्होंने प्रतिरोध किया मगर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा दोबारा वही हरकत किए जाने से साधु संतो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और तुरंत उस व्यक्ति को गंगा जी से बाहर निकाल कर लाया गया और मंदिर समिति से इसकी शिकायत की गई तब पता चला की यह व्यक्ति विशेष समुदाय से आता है। इतनी बात सुनते ही साधु संतो ने उसे चाटे मारना शुरू कर दिया जिसके कारण वहा पर तनाव की स्थिति उत्पन हो गई। यह खबर जैसे ही पुलिस को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंची और उस मुस्लिम व्यक्ति से पूछताछ करने लगी तो पता चला कि हरियाणा पानीपत से एक ग्रुप आया हुआ है जोकि सभी हिंदू है। जोकि गंगोत्री माता के दर्शन के लिए गए हुए थे और यह व्यक्ति इनका किरायेदार है जोकि गंगा में नहाने चला गया था। पुलिस ने मुस्लिम व्यक्ति को तुरंत धाम को खाली कर के जाने की हिदायत दी और पानीपत से आए इस ग्रुप को चेतावनी दी यदि ऐसी घटना किसी अन्य धाम पर हुई तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही साधु संतो ने मांग उठाई है की मंदिर सीमित धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का सत्यापन करके ही प्रवेश दे। जिससे धाम की पवित्रता बनी रहेगी।