डॉक्टर रूपेश शर्मा।
राजस्थान।
एक दूसरे की देखा देखी शादियों में बढ़ रहे प्री वेडिंग शूट में होने वाले व्यर्थ खर्च पर अंकुश लगाने के लिए अब सीरवी समाज ने पहल की है। सीरवी समाज ने प्री वेडिंग शूटिंग पर रोक लगाने के साथ ही शादी से पहले लड़का-लड़की के साथ बाहर घूमने जाने पर भी रोक लगा दी है। यह निर्णय सीरवी समाज परगना समिति की ओर से लिया गया है। सीरवी समाज के पदाधिकारियों ने प्री वेडिंग शूटिंग को भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ बताते हुए यह अहम निर्णय लिया है। दरअसल गत कुछ वर्षों से विवाह के आयोजन से पहले प्री-वेडिंग का चलन बढ़ गया है। इसमें अच्छा खासा पैसा भी खर्च होता है। इसी प्रकार सभी शादियों में डीजे को बहुत ही तेज आवाज में बजाना फैशन ही बन गया है। इसके चलते कई समाज अब आगे आए हैं। इस प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाने सहित फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो वाकई तारीफे काबिल होने के साथ ही अनुकरणीय भी हैं।