हरियाणा की सड़कों पर अब मोटी तोंद वाले पुलिसवाले दिखाई नहीं देंगे. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ये कड़ा आदेश जारी किया है. विज के आदेश के अनुसार अब मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाएगा.
विज ने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बारे में लिखित निर्देश दिए है. गृह मंत्री विज के आदेश के अनुसार जिन पुलिसवालों का वजन बढ़ गया है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में किया जाएगा.