• Sun. Dec 22nd, 2024

माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत ने चौकाने वाले खुलासे किए।

ByRUPESH SHARMA

May 10, 2023

 

माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस कस्टडी रिमांड हुई खत्म,

कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने खान सौलत हनीफ को जेल में किया दाखिल,

वकील सौलत हनीफ को धूमनगंज थाने पर रखकर तकरीबन सवा दो घंटे तक पूछताछ की गई,

पुलिस सूत्रों का दावा है कि पूछताछ में सौलत हनीफ ने अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर तमाम राज उगले हैं,

पुलिस को बताया है कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद वह कहां से पैसे लाता था और उसे कैसे शाइस्ता परवीन व परिवार के दूसरे सदस्यों को दिया जाता था,

पैसों के हिसाब किताब के बारे में भी सौलत ने पुलिस को काफी अहम जानकारियां मुहैया कराई हैं,

सौलत से हुई पूछताछ में तमाम चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं,

शाइस्ता परवीन और असद के बारे में सौलत ने तमाम राज उजागर किए हैं,

सूत्रों के मुताबिक सौलत ने पुलिस से जांच में हर तरह की मदद करने की भी बात कही है,

सौलत की तरफ से यह भी इशारा किया गया है कि वह सरकारी गवाह बनने को भी तैयार है,

उमेश पाल शूटआउट केस में प्रयागराज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सौलत हनीफ की 4 घंटे की कस्टडी रिमांड हासिल की थी,

पुलिस ने इससे पहले 3 मई को भी सौलत को 12 घंटे की कस्टडी में लिया था,

3 मई को पुलिस ने सौलत के घर से पिस्टल कारतूस आईफोन व दो अन्य मोबाइल फोन बरामद किए थे,

सौलत हनीफ से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी पुलिस ने की है पूछताछ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *