उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के एंटी ड्रग सेल द्वारा युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिमाह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसी क्रम में जनवरी माह में “नशे को ना जिंदगी को हां” थीम पर आधारित स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि एवं नशा मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जिसके तहत सभी विश्वविद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
जनवरी 2024 में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. एड. के छात्र नवीन प्रसाद तथा द्वितीय स्थान पर अमित जोशी और तृतीय स्थान पर नरेश प्रसाद रहे।
निर्णायक के रूप में डॉ रुपेश शर्मा तथा चंद्र प्रकाश पांडे रहे, नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र पन्त ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, प्रियंका, रचना, रविंद्र सिंह राणा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।