जिला हरिद्वार में बड़े पैमाने पर संचालित किए जा रहे है गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल।
जी हां हरिद्वार जिले में छात्र-छात्राओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़। बिना मान्यता के निजी स्कूल चल रहे है। जिला प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद भी अनेक निजी स्कूल बिना मान्यता के बेरोकटोक संचालित हो रहे है।
*इन निजी स्कूलों के पास 8 वी की मान्यता है जिसकी आड़ में यह निजी स्कूल संचालक चला रहे है 10वा 12 की कक्षाएं *
ऐसे फर्जीवाड़े स्कूल को संचालित करने वालो के लिए शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है। बहुत जल्द शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ने वाला है।
विभाग के उच्च अधिकारियों ने ऐसे स्कूलों की एक सूची बनाने के आदेश जारी किए है जिन स्कूलों में इस प्रकार की कोई शिकायत पाई जाती है तो उस स्कूल के खिलाफ कठोर करवाई करने की बात कही है। साथ ही विभाग ऐसे स्कूलों की मान्यता खत्म करने पर भी विचार कर रही है।