• Wed. Dec 18th, 2024

6साल के बच्चे को ठेले पर ले जाना पड़ा अस्पताल अपने बीमार पिता को।

ByRUPESH SHARMA

Feb 12, 2023

संपादक डा रूपेश शर्मा।

जी हा यह सच है आज देश चांद से पार पहुंच चुका है सिर्फ अमीर लोगो के लिए। सरकार लाख दावे करे गरीब के विकास की मगर उसके दावे तब औंधे मुंह गिर जाते है जब एक गरीब 6साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले से ले कर अस्पताल पहुंचता है। यह घटना है मध्य प्रदेश के सिंगरोली जिले की जहा पर परिवार वालो ने बीमार को हॉस्पिटल ले जाने के लिए काफी फोन किए एंबुलेंस की 108 सेवा को मगर कोई संतुष्ट जवाब न मिलने की दशा में बीमार पिता को ठेले पर ले कर जाने का निर्णय जब 6 साल के बालक ने लिया तो प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। आज भी गरीब आदमी का सहारा कोई नही है जबकि अमीर आदमी के बीमार होने पर यही 108 की सेवा उसके घर के बाहर इंतजार करती हुई देखी जा सकती है। लेकिन यह सच है देश में स्वास्थ्य विभाग की दशा को जल्द न सुधरा गया तो यह भयानक रूप ले लेगा। जिससे सरकारों की छवि तो खराब होती ही है दूसरी तरफ गरीब इंसान की नजर में सरकार नाम की कोई चीज शेष नही रह जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *