उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी और माफिया अतीक (Atique Ahmad) के भाई पूर्व विधायक अशरफ अली की शुक्रवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसको जेल के अस्पताल ले जाया गया। चेकअप में अशरफ का ब्लड प्रेशर कम और दिल की धड़कन बढ़ी हुई पाई गई। तबीयत खराब हने की सूचना पर बरेली पुलिस लाइन से फोर्स और एसआईटी की टीम भी अस्पताल पहुंची। हालांकि चेकअप के बाद उसे बैरक में ही भेज दिया गया।
एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि अशरफ की अदालत में केस में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई है। आगे भी उसकी वीडियो वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी होनी है। फिलहाल उसे कोर्ट नहीं ले जाया जा रहा था। अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है। दरअसल, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या की गई थी। इस मर्डर की साजिश का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक और अशरफ पर है। अतीक गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अशरफ बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है।
प्रयागराज के उमेश हत्याकांड का कनेक्शन जुड़ने को लेकर मेरठ लगातार सुर्खियों में हैं। चार दिन पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के बहनोई मेरठ निवासी डॉक्टर अखलाक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उस पर शूटरों को शरण देने का आरोप है।