• Fri. Apr 19th, 2024

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ नही मिल रहा है रेडी पटरी वालो को

ByRUPESH SHARMA

Apr 6, 2023

 

*हरिद्वार,* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 10,000 की अनुदान राशि के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले बैंक लोन में बैंकों द्वारा बढ़ती जा रही लापरवाही के विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम की कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना के कार्यालय पर पहुंचकर भारी तादाद में लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना से विस्तार पूर्वक चर्चा कर नगर आयुक्त के नाम संबोधित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

 

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 50,00,000 रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 की बैंक लोन राशि दिए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में लक्ष्य निर्धारित किए गए थे लेकिन स्थानीय बैंकों की लापरवाही व रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को टालमटोल के साथ लापरवाही बढ़ती जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा उत्तराखंड शासन के निर्देश अनुसार लीड बैंक के मैनेजर नगर निगम सिटी मेनशन और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जो कमेटी बनी हुई है उसकी एक भी बैठक 5 साल बीत जाने के उपरांत भी नहीं की गई है, जिसके कारण रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 10,000 की अनुदान राशि के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जोकि न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार जनपद मे 3000 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत 10000 की अनुदान राशि दी जाने के लिए नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में कैंप व सर्वजनिक शिविर लगाए जाने चाहिए ताकि समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दिए जा रहे हैं संरक्षण का लाभ मिल सके।

 

इस अवसर पर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में यामीन अंसारी, नम्रता सरकार, आजम खान, अनूप सिंह, मुकेश राजपूत, पवन, रवि, अरोड़ा, जय भगवान, बिजेंदर चौधरी, सभापति सिंह, ललित कुमार, मुकेश दीवान, नुसरत अली, अमित कुमार, ओमप्रकाश सिंह, उषा देवी, शीशराम सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *