एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्लास 10 की छात्राओं को अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर जाने को मजबूर किया। यह घटना तब हुई जब स्कूल में कक्षा 10 की छात्राएं परीक्षाएं पूरी होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रही थीं।
अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि कक्षा 10 की छात्राएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए ‘पेन डे’ मना रही थीं। इसे लेकर प्रिंसिपल बुरी तरह नाराज हो गईं और उन्होंने सभी छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा। अभिभावकों ने मामले की शिकायत धनबाद की डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा से की। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने एसडीएम राजेश कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए हैं।