• Sat. Apr 26th, 2025 12:21:35 PM

प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट, ब्लेजर में घर जाने को किया मजबूर,

ByRUPESH SHARMA

Jan 12, 2025

एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्लास 10 की छात्राओं को अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर जाने को मजबूर किया। यह घटना तब हुई जब स्कूल में कक्षा 10 की छात्राएं परीक्षाएं पूरी होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रही थीं।

अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि कक्षा 10 की छात्राएं एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए ‘पेन डे’ मना रही थीं। इसे लेकर प्रिंसिपल बुरी तरह नाराज हो गईं और उन्होंने सभी छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा। अभिभावकों ने मामले की शिकायत धनबाद की डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा से की। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने एसडीएम राजेश कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *