हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ़ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर हरिद्वार में प्राइवेट की जगह सरकारी फिटनेस सेंटर खोलने की मांग। देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोर्टर महासंघ के बैनर तले हुए प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार में पूरे उत्तराखंड की तरह सरकारी फिटनेस सेंटर खोला जाए। यदि उनकी है मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।