दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रुड़की के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन कर के दिखाया। इस प्रतियोगिता में 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने अलग अलग देशों से इसमें प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में रुड़की की आरजू राठी, सृष्टि, और हर्ष कुमार ने गोल्डमेडल हासिल किया।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 30 नवम्बर से 3 दिसंबर तक इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 12 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमे यूएसए, साउथ कोरिया,अफगानिस्तान,नेपाल,भूटान बांग्लादेश, इजिप्ट,चीन, ऑस्ट्रेलिया देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे थे। और यहां उत्तराखंड से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
इस प्रतियोगिता में रुड़की के मास्टर शिवेंद्र कुमार चौहान ने हाथो के प्रहार से चार ईंटो को एक साथ तोड़ने का शानदार प्रदर्शन किया। वही एलिस मालिक ने गर्दन के सहारे दो सरियों को एक साथ मोड़ कर दिखाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इतना ही नही हर्ष कुमार ने 15 मार्बल की टाइल्स को एक साथ तोड़कर सब की बहुत वाह वही लूटी।
50-60 किलो भार में आरजू राठी ने यूएसए की खिलाड़ी को हरा कर गोल्डमेडल जीता। 65 किलो में सृष्टि ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को पटखनी देते हुए गोल्ड मैडल को अपने हाथ में लिया। 75 किलो में हर्ष ने गोल्डमेडल जीता।