IAS अफसर अपर्णा यू के पति गिरफ्तार*
*आंध्र प्रदेश सीआईडी ने गिरफ्तार किया*
*IAS अपर्णा के पति को नोएडा से अरेस्ट किया*
3300 करोड़ के घोटाले के आरोपी IAS का पति अरेस्ट
*अपर्णा यू मिशन निदेशक एनएचएम यूपी हैं*
अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान हुआ था घोटाला
*अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था*
जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति शामिल मिले
अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं
अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था
अपर्णा उनके पति पर 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप
प्रतिनियुक्ति से लौटीं अपर्णा तो MD यूपीपीसीएल बनाया था
यहां भी अपर्णा पर पेंशन घोटाले की सीबीआई चल रही है
3300 करोड़ के आंध्र प्रदेश में घोटाले में शामिल हैं
जिस विभाग में पति ने घोटाला किया अपर्णा वहीं तैनात थीं
अपर्णा पर भ्रष्टाचार का यूपी में भी CBI केस चल रहा है.