उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मिशनरी स्कूल में छात्रों के हाथ से राखी कटवाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.हिंदू संगठनों ने स्कूल पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक मामला बरेली के आंवला थानाक्षेत्र के भमोरा रोड में स्थित होली फैमिली कान्वेंट स्कूल का है. यहां छात्र-छात्रा राखी पहनकर स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद किसी टीचर ने विरोध करते हुए विद्यार्थियों के हाथ से राखी और कलावा उतरवा लिए. उनकी राखी और कलावे को कैंची से काटा गया. इस बात की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कूल प्रबंधन से माफी मंगवाई.