पंजाब के भगोड़े अमृतपाल का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमे लड़कियों का शोषण करना, और उन्हें ब्लैक मेल करना ,
इस खुलासे के बाद आप खुद समझ जाएंगे की अमृतपाल कोई संत नहीं बल्कि एक फ्रॉड है। अमृतपाल सिंह के कई ऑडियो क्लिप्स सामने आए हैं। इस ऑडियो क्लिप के सामने आने से पाल का काला चिट्ठा खुलने लगा है। इस क्लिप में सुना जा सकता है कि अमृतपाल एक व्यक्ति को कहते हैं, उसके पास किसी लड़की का आपत्तिजनक वीडियो है जिसे मैं वायरल करना चाहता हूं।
क्या है पूरा मामला
अमृतपाल सिंह अक्सर सिख धर्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करता रहता है। उनका कहना है कि वो पंजाब को खालिस्तान बना कर एक क्रांति लाना चाहता है, लेकिन सच तो ये है कि वो लड़कियों के अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता है। भोली-भाली लड़कियों को प्यार में फंसाकर अनका अश्लील वीडियो बनाता है और उन्हें धमकियां देता है। पाल अभी तक कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। अमृतपाल के वायरल ऑडियो में उन्होंने एक व्यक्ति से कहा कि मेरे पास एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर है, मैं उसे वायरल कर सकता हूं। इसके अलावा दूसरे ऑडियो में वो कहते हैं कि लड़कियां उससे शादी करना चाहती हैं, लेकिन वे उनके साथ सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप बनाता है।
मैं रिलेशनशिप में सिर्फ एन्जॉय करना चाहता हूं-अमृतपाल
ऑडियो में अमृतपाल ने कहा कि उसका रिलेशन कनाडा की एक लड़की के साथ भी है। अमृतपाल और लड़कियों के चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वे लड़की से अश्लील बातें कर रहे हैं। एक ऑडियो में अमृतपाल ने कहा कि महिलाएं किसी रिश्ते को लेकर काफी जल्दी गंभीर हो जाती है। मुझे इन सब झंझटों में नहीं पड़ना है। पाल ने ऑडियो में कहा कि एक लड़की काफी दिनों से मेरे उसके पीछे पड़ी है, वो बोल रही है कि मुझसे शादी कर लो। एक अन्य ऑडियो में पाल ने कहा कि किसी लड़की के साथ उसका पुराना अफेयर है। लड़की को अमृपाल पर शक था ऐसे में लड़की ने अपनी किसी सहेली को कहा कि वह चेक करें कि वह कैसा लड़का है, लेकिन वही लड़की खुद अमृतपाल के चक्कर में पड़ गई। ऑडियो में कहा गया है कि अमृतपाल किसी रिलेशन में आने से पहले यह साफ कर देता है कि वह सिर्फ एन्जॉय करना चाहता है।