• Sun. Dec 22nd, 2024

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर,  

ByRUPESH SHARMA

Mar 21, 2023

 

 

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर,

 

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने.अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर की छापेमारी,

 

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए असद के दो करीबियों सोनू और कैश की निशानदेही पर की छापेमारी,

 

अतीक अहमद के दफ्तर से करीब 80 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं,

 

इसके अलावा 10 पिस्टल व तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस व मैगजीन भी बरामद,

 

इसमें एक विदेशी पिस्टल भी शामिल है,

 

बरामद नोटों की मशीन मंगा कर कराई गई गिनती,

 

आशंका है कि उमेश पाल शूट आउट केस में अतीक के बेटे असद के हाथ में जो पिस्टल थी उसकी भी बरामदगी हुई है,

 

आशंका है कि बरामद हुए रुपए वारदात में शामिल शूटरों को बांटे जाने थे,

 

अतीक अहमद के दफ्तर से दो लोग गिरफ्तार हुए हैं,

 

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *