*कावड़ मेला संपन होने पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने किया पशुपतिनाथ का जल अभिषेक।*
*हरिद्वार* कावड़ मेला संपन्न होने पर सावन माह की प्रथम शिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने भगवान सदाशिव मोती बाजार श्रवण नाथ मठ में स्थित पशुपतिनाथ की विशेष पूजा- अर्चना के साथ जल अभिषेक कर विशेष पंच मुखी बेलपत्री शिव जी को अर्पित कर देश में हरियाली व खुशहाली की कामना की। श्रवण नाथ मठ में स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ शिव मंदिर की मान्यता बताई जाती है केदारनाथ के दर्शन के उपरांत नेपाल नरेश द्वारा कई वर्षों पूर्व मां गंगा के किनारे भव्य दिव्य मंदिर की स्थापना इसलिए की गई थी जो लोग नेपाल नहीं जा सकते वह शिवभक्त इस स्थान पर पशुपतिनाथ की विशेष पूजा- अर्चना अभिषेक कर पूण्य के भागी बन सकें।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा भगवान सदाशिव मां गंगा के आशीर्वाद से कावड़ मेला वर्ष 2023 संपन्न हुआ है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह संयुक्त प्रबंधन में करोड़ों की तादात में शिवभक्त कावड़िए मां गंगा का पवित्र गंगाजल अपने राज्यों, शहरो, गंतव्यों में उत्साह के साथ लेकर गए हैं श्रवण नाथ मठ स्थित पशुपतिनाथ महादेव की अनुकंपा से उत्तराखंड राज्य सहित देश खुशहाल हो यह हमारी कामना भगवान सदाशिव पशुपतिनाथ से है।