• Thu. Mar 13th, 2025 12:23:37 PM

लाल किले पर हमले की तैयारी में थे दोनों आतंकी।

ByRUPESH SHARMA

May 11, 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की बड़ी साजिश के बारे में खुलासा किया है। सेल ने इस वर्ष जनवरी में जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग कर हमला करने और पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या का टास्क दिया गया था। बजरंग दल के नेता की हत्या के लिए दोनों आतंकियों को दो लाख रुपये भेजे गए थे।

हिंदू युवक की हत्या कर वीडियो पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा..

नौशाद और जगजीत ने अपने हैंडलर का भरोसा जीतने के लिए एक हिंदू लड़के राजा का अपहरण कर उसे भलस्वा डेयरी ले गए। दोनों ने वहां पर उसका गला रेता और इसका वीडियो पाकिस्तान में बेठे अपने हैंडलर को भेजा था जिसके बाद हैंडलर का भरोसा दोनों पर हो गया था। राजा के हांथ पर भगवान शिव का टैटू बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *